एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की तैयारियों में व्यस्त हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों को लेकर प्रतिक्रिया दी।

सलमान खान ने क्या कहा?

हाल ही में मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है, तो उन्होंने बेफिक्री से जवाब दिया “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है, बस इतना है।”

लगातार मिल रही धमकियां

गौरतलब है कि पिछले साल सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अप्रैल 2024 में उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर हवाई फायरिंग भी हुई थी, जिसमें बिश्नोई गैंग के गुर्गों का नाम सामने आया था।

इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप भी इसी गैंग पर लगा था। इससे पहले उनके पिता सलीम खान को भी मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकियां मिल चुकी थीं।

सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

इन घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है। सलीम खान का मानना है कि यह मामला मनी एक्सटॉर्शन से जुड़ा है और गैंगस्टर सिर्फ पैसे के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।