0 रायपुर निगम ने राजस्व वसूली में 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा
किया पार

रायपुर। नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोन कार्यालय राजस्व विभाग सम्पति कर वसूली हेतु रविवार 30 मार्च, सोमवार 31 मार्च को शासकीय अवकाश दिवस पर भी सुबह 10 बजे से संध्या तक खोले जा रहे हैं। दरअसल अंतिम तिथि 31 मार्च तक सम्पतिकर नहीं देने वालों से 17 प्रतिशत अधिभार सहित वसूल किया जायेगा।

रविवार दिनांक 30 मार्च और ईद पर्व दिनांक 31 मार्च 2025 को शासकीय अवकाश दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन का राजस्व विभाग और सभी 10 जोन के राजस्व विभाग सभी सम्पति कर दाता नागरिकों की कर अदायगी की सुविधा के लिए आम कार्यालयीन दिवस की तरह खुले हैं। इस दौरान कोई भी सम्पति करदाता नागरिक अपने संपतिकर का भुगतान कर सकता है।

कर जमा करने के दिए गए कई विकल्प

उल्लेखनीय है कि संपत्तिकर भुगतान हेतु नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अनेक विकल्प नागरिकों को उपलब्ध कराये गये हैं। कोई भी संपत्तिधारक नागरिक अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए mcraipur.in के माध्यम से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ-साथ घर पर लगे DDN QR कोड को मोर रायपुर ऐप से स्कैन करके भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है। यदि किसी के घर डीडी एन प्लेट नहीं लगी है, तो डायरेक्ट मोर रायपुर ऐप से भी भुगतान किया जा सकता है।

भुगतान करने के लिए संपत्तिधारक को अपनी संपत्ति की आईडी चाहिए होती है, आईडी ना होने पर नाम और मोबाइल नंबर से भी संपत्ति की जानकारी मिल जाती है। ऑनलाइन प्रणाली में भुगतान की सभी सुविधाएं जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, आरटीजीएस अथवा NEFT जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। यदि ऑनलाइन प्रणाली में भुगतान करने का बटन ना दिखे, तो समझ जायें कि आपकी आईडी में बकाया अपडेट ना होने के कारण आपकी आईडी ब्लॉक है। इसके लिए आपको तत्काल अपने जोन कार्यालय में संपर्क करना होगा। आईडी अपडेट करने हेतु आपको अपनी पिछली रसीद की प्रति अथवा रजिस्ट्री का पेपर दिखाना होगा।

किसी भी तकनीकी समस्या के होने पर करों के भुगतान की जनसुविधा की दृष्टि से जोनवार नंबर जारी किये गये हैं। नागरिकों द्वारा इन मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है:- जोन 1- 9098530090
जोन 2- 7804934943
जोन 3-7805972994
जोन 4- 8817107629
जोन 5- 9827736926
जोन 6- 8770736573
जोन 7- 7974419936
जोन 8- 8109146707
जोन 9- 9407952186
जोन 10- 8349430310

बताते चलें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पालिक निगम रायपुर ने राजस्व वसूली में रूपये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।