ISI Spy Arrest in Gujarat: अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ ज़िले में कार्यरत एक 28 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहदेवसिंह दीपुभा गोहिल पाक खुफिया एजेंसी को सूचनाएं साझा करता था। एटीएस के अनुसार, गोहिल ने बीएसएफ (BSF) और भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील तस्वीरें और वीडियो एक अज्ञात महिला एजेंट को भेजे, जो खुद को आदिति भारद्वाज के नाम से बताती थी।

व्हाट्सएप पर हुआ संपर्क, नकद भुगतान भी मिला

एटीएस अधिकारियों ने बताया कि 2023 के मध्य में गोहिल का संपर्क आदिति भारद्वाज से व्हाट्सएप पर हुआ। महिला ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एजेंट बताया और गोहिल से कच्छ क्षेत्र में बीएसएफ और नौसेना की निर्माणाधीन और हाल ही में बने सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए कहा।

इसके बाद 2025 की शुरुआत में गोहिल ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक नया सिम खरीदा, जिस पर व्हाट्सएप सक्रिय कर वह सिम कार्ड भारद्वाज को सौंप दिया। वह इसी माध्यम से संवेदनशील जानकारी साझा करता रहा। जांच में यह भी सामने आया है कि गोहिल को इस जासूसी के बदले एक बिचौलिए के माध्यम से 40,000 रुपए नकद मिले।

बता दें, इससे पहले कच्छ मामले से पहले नवंबर 2024 में देवभूमि द्वारका ज़िले के ओखा तालुका के अरम्बदा गांव के निवासी दीपेश बटुक गोहिल को गिरफ्तार किया गया था। वह तीन साल तक भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाजों पर काम कर चुका था और सहीमा नामक फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पाकिस्तानी एजेंट को जहाजों की जानकारी भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। उसे 42,000 रुपए मिले थे।

इसी तरह अक्टूबर 2024 में पोरबंदर के पंकज कोटिया को रिया नामक पाकिस्तान-आधारित महिला एजेंट को तटरक्षक जहाजों की जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे 26,000 रुपए विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से मिले थे।