अगरतला। त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत, रिश्तों और सामाजिक मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल यहां एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध बनाने की इच्छा में उसके प्रेमी की निर्दयता से हत्या कर दी और शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया।
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम त्रिपुरा जिले के बांकुमारी इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। इसी युवती का चचेरा भाई, जो बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है, उससे एकतरफा प्रेम करता था और शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखता था। जब उसे लगा कि युवती का प्रेमी उसकी मंशा में बाधक है, तो उसने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
8 जून को आरोपी युवक ने अपने एक रिश्तेदार के घर दक्षिण इंदिरानगर में युवती के प्रेमी को बुलाया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर छिपा दिया गया।
शव को ठिकाने लगाने में माता-पिता भी शामिल
अगले दिन आरोपी ने अपने माता-पिता को फोन कर अगरतला बुलाया और कहा कि ट्रॉली बैग को गंडाचेरा ले जाएं। माता-पिता ने उस बैग को गंडाचेरा स्थित अपनी दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पीड़ित परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले चचेरे भाई को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने फ्रीजर से शव बरामद किया।
VIDEO | A 26-year-old man was allegedly murdered and his body stored in an ice-cream freezer in Tripura in a love triangle gone wrong, police said on Wednesday.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
The victim was in a relationship with a 20-year-old woman. On the other side, the woman's cousin wanted to be with… pic.twitter.com/dablOnXL0s
अब तक इस मामले में आरोपी, उसके माता-पिता और तीन अन्य सहयोगियों सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई चल रही है।