टीआरपी डेस्क। PM Modi Canada Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुँच गए हैं। पीएम मोदी इस समय तीन देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं और साइप्रस के बाद कनाडा पहुँचे। खास बात यह है कि बीते एक दशक में यह उनकी पहली कनाडा यात्रा है। इस समिट में वैश्विक राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

वैश्विक संकट के बीच हो रहा है G-7 सम्मेलन

यह सम्मेलन ऐसे वक्त हो रहा है जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-ईरान तनाव और गाजा में जारी सैन्य संघर्ष जैसी कई अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में सम्मेलन के दौरान इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

द्विपक्षीय रिश्तों में नरमी, फिर से खुलेगा संवाद का रास्ता

G-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री माइक कार्नी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती नजर आई। दोनों देशों ने फिर से उच्चायुक्तों की नियुक्ति और राजनयिक संबंध सामान्य करने पर सहमति जताई है। व्यापार और अन्य द्विपक्षीय गतिविधियाँ भी जल्द ही पूर्ववत शुरू होंगी।

कैसे बिगड़े थे रिश्ते?

भारत-कनाडा के संबंध अक्टूबर 2023 में उस समय बिगड़ गए थे जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थकों को संरक्षण देने के आरोप झेले। इसके विरोध में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने छह राजनयिकों और उच्चायुक्त संजय वर्मा को वापस बुला लिया था।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामला बना था विवाद का कारण

इस विवाद की जड़ थी जून 2023 में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या। कनाडा सरकार ने इस हत्याकांड में भारत पर सवाल उठाए और तत्कालीन उच्चायुक्त से पूछताछ की मांग की थी, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव चरम पर पहुँच गया था।

अब आगे की दिशा

अब जब रिश्तों में नई शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं, दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा, तकनीकी सहयोग और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंधों के फिर से गति पकड़ने की उम्मीद है