स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs ENG 1st Test Day-5 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर आ गया हैं। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा हैं। जिसके जवाब में पांचवें दिन के लंच तक इंग्लैंड बिना एक भी विकेट गवाएं 117 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए।
बेन डकेट ने जड़ा फिफ्टी
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बना लिए हैं। वहीं जैक क्रॉली भी 42 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड अभी लक्ष्य से 254 रन दूर हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया को मैच जीतना है तो जल्द से जल्द इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेने होंगे।
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रैडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.