रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। एक शातिर ठग ने गरीबों को आशियाने का सपना दिखाकर अपनी ठगी का शिकार बना लिया। उसने खुद को नगर निगम के अफसरों का करीबी बताकर लोगों से 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है?

राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, इस पूरे फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी एन जिल्लैया उर्फ एन जीतू है। आरोपी नगर निगम के दफ्तर के आसपास सक्रिय रहता था और ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जो पीएम आवास योजना के तहत घर पाना चाहते थे। पीड़ितों में से एक, प्रफुल्ल कुमार बंजारी ने बताया कि जीतू ने उसे झांसा दिया कि अमलीडीह में बन रहे पीएम आवास में वह उसे एक मकान दिला सकता है। इसके लिए उसने खुद को निगम के बड़े अफसरों का दोस्त बताया ताकि लोग आसानी से उस पर भरोसा।

कई हुए ठगी का शिकार

आरोपी जीतू इतना शातिर था कि उसने एक ही तरीके से कई लोगों को अपना शिकार बनाया। वह पीड़ितों से मकान दिलाने के नाम पर किस्तों में पैसे लेता था। जिन लोगों से अब तक ठगी की बात सामने आई है, वे हैं:

  • प्रफुल्ल कुमार बंजारी: 2 लाख रुपये
  • नर्मदा खुंटे: 7.50 लाख रुपये (3 आवास के नाम पर)
  • दीक्षा जांगड़े: 2 लाख रुपये
  • सुनील कुमार पात्रे: 2 लाख रुपये

इन सभी लोगों से पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो उन्हें मकान दिलाया और न ही उनके पैसे वापस किए। जब भी लोग उस पर दबाव बनाते, वह अफसरों से अपनी दोस्ती का रौब दिखाकर उन्हें चुप करा देता।

FIR दर्ज, आरोपी फरार

जब पीड़ितों को यकीन हो गया कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो उन्होंने एकजुट होकर राजेंद्र नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी एन जीतू के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420) का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।