नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते 3570 भारतीय नागरिकों की मौत विदेशों में हुई है। मंत्रालय ने एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी और कहा कि यह आंकड़ा विदेशों में स्थित हमारे मिशन/पोस्ट की ओर से उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 60 लाख 92 हजार 264 भारतीय नागरिकों को वंदे भारत अभियान के तहत 30 अप्रैल 2021 तक विदेशों से देश वापस लाया गया।

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भारत में रहने वाले कई विदेशी राजनयिक कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए। उन सभी राजनयिक मिशन में हर संभव चिकित्सकीय सहायता बिना किसी रुकावट के उपलब्ध कराई गई, जिन्होंने अपने राजनयिकों और उनके परिवारों के लिए इस तरह की मदद की मांग की थी। विदेश राज्य मंत्री रंजन ने कहा कि इस मदद में अस्पताल में भर्ती कराना, टेलीमेडिसिन परामर्श, दवाएं, टीका आदि शामिल थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर