केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
image source : google

टीआरपी डेस्क। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होती नज़र आ रही है। वहीं इस बीच सरकार ने राहतभरी जानकारी देते हुए कहा है कि पीक से अब एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ”क्लीनिकल मैनेजमेंट पर लगातार फोकस की वजह से रिकवरी रेट जोकि 3 मई को 81.1 फीसदी था, वह अब बढ़कर 97 फीसदी के पास पहुंच गया है। पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में अब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। औसतन अब रोजाना 46 हजार नए मामले देश में सामने आ रहे हैं।”

यह भी पढ़े: Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स में 79 फीसदी ने दो डोज ले ली है। 18.44 आयु वर्ग वालों में 15.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स में अब तक 90.9 फीसदी को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 90.3 फीसदी को दोनों डोजेज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़े: कोविशील्ड की नई खेप पहुंची रायपुर, इस जिले में वैक्सीन खत्म होने की वजह से रोक दिया गया था टीकाकरण

बता दें, देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 46,617 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई है। मरीजों के रिकवर होने की दर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है। अभी तक 34 करोड़ कोरोना डोजेज दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई। अब तक 4,00,312 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर