नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र-राज्य सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार ने कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

ICMR has achieved the milestone of conducting 40 crores testing on 25th June, 2021. With average testing of more than 18 lakhs per day in the month of June, India has tested 40,18,11,892 samples across the country till 25th June 21: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/sewDaxMvA4
— ANI (@ANI) June 26, 2021
40,18,11,892 लोगों की हुई कोरोना जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि देश में अब तक 40 करोड़ लोगों को कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) हो चुकी है। यह उपलब्धि 25 जून यानी शुक्रवार को हासिल की गई है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जून में रोजाना 18 लाख लोगों के कोरोना सैंपल जांचे गए। जिसकी वजह से 25 जून को 40 करोड़ 18 लाख 11 हजार 892 लोगों की कोरोना (Corona) जांच पूरी की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…