कलेक्टर भीम सिंह ने किया आकस्मिक निरिक्षण, लंबित मामलों को रीडर्स को जारी किया शो कॉज नोटिस
कलेक्टर भीम सिंह ने किया आकस्मिक निरिक्षण, लंबित मामलों को रीडर्स को जारी किया शो कॉज नोटिस

रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज रायगढ़ एसडीएम और तहसीलदार के न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित मामलों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने दो साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को 01 माह में प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

इन दोनों न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों के सही संधारण नहीं मिलने पर उन्होंने 2 रीडर्स को शो-कॉज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।