तालिबान

टीआरपी डेस्क। भारत में तालिबान का सपोर्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर तालिबान के सपोर्ट में पोस्ट लिखने वाले 14 लोगों को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट के अलावा CrPC के तहत केस दर्ज किया गया है। कामरूप, बारपेटा, धुबरी, करीमगंज से 2-2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दरांग, कछार, हैलाकांडी, सलमारा दक्षिण, गोलपारा और होजाई जिले से 1-1 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए कमेंट करने वालों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जा रहा है।

मुनव्वर राना- अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में

19 अगस्त को शायर मुनव्वर राना ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के हालात भारत से बेहतर हैं। राना ने तालिबान की तुलना RSS, BJP और बजरंग दल से की थी। उनके बयान पर विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद उनके बोल भी बदल गए।

AIMPLB के प्रवक्ता ने कहा था- तालिबान को सलाम

18 अगस्त को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था। इसमें उन्होंने तालिबानियों को अफगानिस्तान में हुकूमत कायम करने की बधाई दी थी और कहा था कि गरीब और निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौज को शिकस्त दी, आपकी हिम्मत को सलाम। उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2021 की तारीख इतिहास बन गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर