कवर्धा। यहां के रानीदहरा जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ में बड़ी संख्या में पर्यटक फंस गए। लोग घंटों तक जहां के तहां फंसे रहे। आखिरकार रस्सी के सहारे यहाँ फंसे हुए लोगों को बहार निकाला गया।

रविवार की छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग रानीदहरा जलप्रपात देखने पहुंचे थे। यह जलप्रपात 90 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। इसी दौरान यहां हुई बारिश की वजह से पानी का बहाव तेज हो गया और जलस्तर बढ़ गया। लोग जहां भी चट्टान में चढ़े हुए थे वहीँ फंस गए। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने यहां पहुंचकर लोगों को रस्सी के सहारे पार कराया। इस दौरान रस्सी पकड़ कर पार करने के दौरान कई लोग गिरते-गिरते बचे। बताया जा रहा है कि इस जलप्रपात में बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं, मगर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम यहां नहीं है, जबकि पूर्व में भी यहां बड़े हादसे हो चुके हैं।
देखिये वीडियो
छत्तीसगढ़ के @Kawardha में रानीदहरा जलप्रपात में बारिश के चलते एकाएक बाढ़ आ गई, इस दौरान लोग जहाँ के तहाँ फंस गए, इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने रस्सियों के सहारे लोगों का रेस्क्यू कियाhttps://t.co/B1n5LpiyvP#Cg #RESCUE #Operation #KawardhaDist #TRP #latestnews #today pic.twitter.com/IE8v0tI7vB
— The Rural Press (@theruralpress) September 6, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…