नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर को शूटआउट हुआ है। यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान वकील की ड्रेस में कुछ बदमाश वहां आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था। कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था। फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ।
देखें वीडियो
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…