रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कई कार्यकर्मो में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। तय समय अनुसार केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारणम सभी कार्यकर्मो में शामिल होगी।

इस वक्त वित्त मंत्री BJP प्रदेश कार्यालय में 12.50 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। इसके बाद करीब 1.45 बजे भाटागांव उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उसके बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद 3:05 बजे तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी तथा बाद में 3:20 बजे टाऊन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का अवलोकन करेंगी।
भाजपा नेताओं ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण होटल बेबीलॉन में 4:00 बजे आयोजित गोष्ठी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात करेंगी तथा बाद में दिल्ली लौट जाएंगी।
बता दें वित्त मंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हुई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…