रायपुर। कवर्धा में जारी तनाव के हालात को शांत करने पुलिस व प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। आईजी विवेकानंद सिन्हा ने टीआरपी को बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है। उसको लेकर लगाम कसा जा रहा है। पुलिस भ्रामक जानकारियों को डिलीट करा रही है। पुलिस लोगों को बता रही है कि अफवाह फैलाने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो क्रॉप करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। लोगों को भड़काने की प्लानिंग की जा रही है। पुलिस ऐसी अफवाह फैलाने वालों को ट्रैक कर रही है। साथ ही उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…