शराब के नशे में जयस्तंभ चौराहे पर कार खड़ी कर सड़क पर बैठकर बात करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
शराब के नशे में जयस्तंभ चौराहे पर कार खड़ी कर सड़क पर बैठकर बात करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबियों की मस्ती बढ़ते ही जा रही है। इसी के तहत एक खबर राजधानी रायपुर से 2 शराबियों की खबर सामने आ रही है।

दरअसल शहर के जयस्तंभ चौक पर गाड़ी रोक कर दो दोस्त सड़क पर बैठ गए और बातें करने लगे। इसके बाद दोनों ने करीब 10 मिनट तक यहां हंगामा किया। सूचना के बाद CCTV फुटेज के आधार पर अब पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराबी का नाम अरूण कुमार सोनी है।

गोलबाजार थाने की पुलिस ने इन शराबियों के खिलाफ चौराहे पर गाड़ी रोककर सार्वजनिक रास्ते को बाधित करने और लोगों को तकलीफ पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

यह घटना शुक्रवार देर रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची तो शनिवार शाम तक कार को ड्राइव कर रहे अरुण गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में इसके साथी केपी की तलाश की जा रही है, पुलिस को पता चला है कि केपी राजनांदगांव का रहने वाला है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर