कोरबा। छत्तीसगढ़ के करोबा जिले के अंतर्गत कुसमुंडा थाना के बरमपुर मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

ट्रेन केचपेट में आय लोगों की पहचान जावेद खान और किरण कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि दोनों कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम कुचैना के रहवासी हैं। दोनों कुसमुंडा स्थित एलएंडटी कंपनी में कार्यरत थे, जो ड्यूटी के बाद वापस घर जा रहे थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…