रायपुर। राजधानी के राजीव गांधी स्मृति वन में IAS एसोसिएशन की तरफ से आज रिटायर्ड IAS अफसरों की विदाई समारोह का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में विदाई समारोह के साथ ही दीवाली मिलन का भी कार्यक्रम है। दीवाली मिलान के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां पहले विदाई का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमे रिटायर्ड अफसर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। जिन आईएएस अफसरों को विदाई दी जा रही है, उनमें चीफ सिकरेट्री रहे अजय सिंह, सुनील कुजूर और आरपी मंडल के साथ ही सीके खेतान, डीडी सिंह, केडीपी राव, आलोक अवस्थी, दिलीप वासनीकर, टीएस महावर, एसएस केन, नरेंद्र शुक्ला सहित 21 रिटायर आईएएस अधिकारी शामिल हैं। बीते ढाई साल में जो भी आईएएस अफसर रिटायर्ड हुए हैं उन्हें इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। विदाई समारोह के बाद दीवाली मिलन का कार्यक्रम किया जायेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…