रायगढ़। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं रायगढ़ जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। मृतक शिक्षक के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मौत की खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं स्कूल स्टॉफ और स्कूली बच्चों की भी सैम्पलिंग की गई है। मृतक शिक्षक रायगढ़ जिले के भुर्करा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ थे। उनका निवास ग्राम खैरहा में ही था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…