डाक विभाग का सबसे बड़ा कारनामा... कबाड़ी कबाड़ के साथ बेच दिया आधार कार्ड

टीआरपी डेस्क। कोरबा शहर के राताखार बस्ती में रहने वाले एक कबाड़ी के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिला है। इस मामले में डाक विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हालांकि इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।

कोरबा जिले के राताखार स्थित एक कबाड़ी के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिलने का मुद्दा शहर में सुर्खियां बटोर रहा है। कबाड़ी के पास आधार कार्ड कैसे और क्यों आए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इस मामले में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार, डाक विभाग ने कबाड़ बेचा गया था। ऐसी संभावना है कि उसी कबाड़ के साथ आधार कार्ड चले गए होंगे।

तीन दिन में कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

पहले इस बात की आशंका थी कि डाक विभाग से बेची गई रद्दी के साथ यह आधार कार्ड भी गलती से चले गए होंगे, लेकिन अफसरों ने ही इस बात को नकार दिया है। मुख्य डाक घर पोस्टमास्टर विजय दुबे ने बताया कि विभाग की ओर से कोई भी रद्दी कबाड़ी को नहीं बेची गई है। इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आधार कार्ड वहां तक कैसे पहुंचे। इस संबंध में सभी पोस्टमैन और कर्मचारियों को नोटिस देकर नाप-तौल विभाग ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर