टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री चार जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करने वाले है। मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2022 होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह पहला मणिपुर दौरा बहुत खास मन जा रहा है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही दिल्ली से वर्चुअल तौर पर दो जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले तीन महीनों के दौरान चार बार मणिपुर का दौरा किया और कई जनसभाओं को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री इंफाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।जिसे लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी चल रही है। जहां उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…