रायपुर। बिलासपुर के बाद अब रायपुर में ओमीक्रोन के 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। लोगों को तब आश्चर्य हुआ जब यह खबर आयी कि इन 5 मरीजों में एक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी हैं। हर कोई इसे अफवाह मान रहा था, मगर टी एस सिंहदेव ने खुद मीडिया के समक्ष बयान देकर इस बात की पुष्टि की कि उनकी रिपोर्ट भी ओमीक्रोन पॉजिटिव आयी है।

डरें नहीं, सावधानी बरतें
टी एस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना या ओमिक्रोन से डरने की बात नहीं है, जरुरत है सावधानी बरतने की। ऐसा करके हम खुद भी संक्रमित नहीं होंगे और दूसरों को भी संक्रमित नहीं करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री के 4 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित
मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि उनके 4 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, हालाँकि वे उनके संपर्क में नहीं थे। सिंहदेव ने लोगों का ध्यान इस ओर दिलाया कि 23-24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज मात्र 23 थे और आज इनकी संख्या बढ़कर 4200 हो गई है। इस बीच कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 200% बढ़ गयी है, इसलिए सभी को सावधान रहने की जरुरत है। सुनिए, स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…