संसद

टीआरपी डेस्क। कोरोना का कहर अब दिल्ली स्थित संसद भवन तक पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारी, और सुरक्षाकर्मी सहित कुल 119 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

बता दें कि, इससे पहले संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए थे। 4 जनवरी से 8 जनवरी के बीच संसद भवन में काम करने वाले कुल 1409 स्टाफ में से 402 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लोक सभा के 200, राज्यसभा के 69 और 133 संबद्ध कर्मचारियों कोरोना की चपेट में आए थे। इन सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले कई अधिकारियों को भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।