नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार आज शनिवार को गणतंत्र दिवस का समापन समारोह बीटिंग रिट्रीट की धूमधाम के साथ शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में मौजूद हैं।
बता दें समारोह के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह को औपचारिक रूप से समाप्त किया जाता है। हर साल 29 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का समापन किया जाता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…