टीआरपी डेस्क। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए, जबकि 893 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, मगर मौत के आंकड़े डरा रहे रहे हैं। 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

इसमें केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। 63.31% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 21.69% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 893 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,94,091 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट अब 94.21 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक भी हुए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…