रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे है। इस बीच कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के भीरागांव स्थित एक सरकारी स्कूल में 21 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन बच्चों के साथ ही यहाँ 3,783 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, 15 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 43 हजार 887 सैंपलों की जांच की गई थी जिसमें पाजिटिविटी दर 8.62% तक रही।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 623, दुर्ग में 497, राजनांदगांव में 181, बिलासपुर में 240, जांजगीर चांपा में 144 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है। इसके साथ ही 27 जनवरी तक जहां पाजिटिविटी दर 10 फीसद से अधिक थी। 28 जनवरी को पाजिटिविटी दर 8.24 फीसद और 29 जनवरी को 8.62 फीसद थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…