National Flag insult

टीआरपी डेस्क। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर घोर लापरवाही, उदासीनता एवं गैरजिम्मेदारी बरतने का मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण उपरांत निर्धारित समय में राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतारा जाना था। किंतु ऐसा नहीं करते हुए घोर लापरवाही, उदासीनता एवं गैरजिम्मेदारी पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज 29 जनवरी 2022 को सायं 4.30 बजे तक ध्वज फहरा रहा।

इस लापरवाही के चलते जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद ने बगीचा विकासखंड के प्रभारी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला चुल्हापानी की सहायक शिक्षक एल.बी, मनप्यारी तिर्की को निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् सर्वथा विपरित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने  निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा नियत किया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर