टीआरपी डेस्क। आज पूरी दुनिया जंहा अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे का छटवा दिन यानि की हग डे मना रहा है, वही सोशल मीडिया हग डे पर तरह- तरह के मीम्स ट्रेंड मीम्स ट्रेंड करने लगा है, एक हग प्यार, केयर, खुशी, दुख, विश्वास से लेकर कई तरह की भावनाओं को ट्रांसफर कर सकता है।

जो बातें कई बार शब्दों में कहना मुश्किल होता है, एक हग उन्हें भी आसानी से कह जाता है। हग डे वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और हर साल 12 फरवरी को वेलेंटाइन डे से दो दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन लोग गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह का इजहार करते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…