साथियों पर रायफल तानने वाले दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
साथियों पर रायफल तानने वाले दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

जांजगीर चांपा। जिले के दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन आरक्षकों पर आरोप है कि वे असामाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं, ड्यूटी के दौरान शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट करने और जुआ खेलने में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है, साथ ही वाद विवाद करते हुए साथी पुलिस कर्मियों पर बंदूक तानने का भी मामला सामने आया है, जिसके बाद इन पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला थाना के आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे एवं दुर्गेश खूंटे को पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन पर कई गंभीर आरोप विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने लगाए हैं, जिसकी जांच के बाद पुष्टि के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खुटे लगातार जुआ संबंधी कार्यों में संलग्न रहते हैं, शराब पीकर लोगों से मारपीट करते हैं, साथ ही वाद-विवाद करते हुए साथियों पर बंदूक तानने का भी इन पर आरोप है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर