Horoscope 4 June 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
Horoscope 4 June 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

टीआरपी डेस्क। आइए जानते हैं आज आपके सितारे क्या कहते हैं। दिन बुधवार फाल्गुन माह को आपका राशिफल (Today’s Horoscope in Hindi) कैसा रहेगा।

आज का राशिफल-

मेष राशि-धनहानि के शिकार हो सकते हैं। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। कहीं निवेश न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। मध्‍यम समय कहा जाएगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाभ रहेगा निरंतर। बस कोई नया निवेश न करें।

वृषभ राशि-नकारात्‍मक और सकारात्‍मक दोनों तरह की ऊर्जा परस्‍पर चलती रहेगी। अज्ञात भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे।

मिथुन राशि-सिरदर्द या नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। काल्‍पनिक भय परेशान करेगा। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा।

कर्क राशि-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा है। मन में ऊटपटांग ख्‍याल आएंगे। अवसाद सा महसूस करेंगे। यात्रा में कष्‍ट के संकेत हैं। रुपए-पैसे का मामला अचानक कुछ सामने आ सकता है। लाभ सामने दिखेगा लेकिन उसमें फंसने की भी जरूरत नहीं है। मध्‍यम समय है। प्रेम, व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है।

सिंह राशि-कोर्ट-कचहरी से बचें। राजनीतिक कुछ परेशानी हो सकती है। नए व्‍यवसाय की शुरुआत अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

कन्‍या राशि-पहले से अनुकूल समय है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में सुधार है लेकिन मान प्रतिष्‍ठा पर आंच आ सकती है। यात्रा में कष्‍ट संभव है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

तुला राशि-जोखिम भरा समय है। कोई रिस्‍क न लें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है।

वृश्चिक राशि-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में फूंक-फूंककर कदम उठाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। व्‍यापार भी मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम कही जाएगी।

धनु राशि-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन डिस्‍टर्ब रहेंगे। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यापार भी आपका ठीक चलेगा।

मकर राशि-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। मन अवसादित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मन से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक नहीं है। व्‍यापार अच्‍छा है।

कुंभ राशि-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। गृहकलह के शिकार हैं। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी लेकिन दूरी बरकरार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक समय कहा जाएगा।

मीन राशि-पराक्रम रंग लाएगा लेकिन गलत लोगों के साथ मिलकर कोई व्‍यापार की शुरुआत न करें। नाक, कान, गला की शिकायत हो सकती है। प्रेम की स्थिति खराब कही जाएगी। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर