रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैग्नेटो मॉल के PVR में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत सहित मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म कश्मीर फाइल्स देख रहे हैं। आज उन्होंने पूरे सदन के साथ ही पत्रकारों को भी यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था।

गौरतलब है कि भाजपा की तरफ से सदन में बार-बार यह मांग उठ रही थी कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री किया जाये। इसके जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि चूँकि आजकल GST लग रहा है, और इसमें आधा केंद्र और आधा राज्य का होता है, इसलिए पहल केंद्र सरकार को करनी चाहिए। पहले मोदी जी इस फिल्म को टैक्स फ्री करें, फिर तो सारे राज्य इसे टैक्स फ्री कर देंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…