स्पोर्ट्स डेस्क : वुमन वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने छठवें मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 110 रनों से पटखनी दी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 230 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश के टीम 119 रनों में ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। अब इसके बाद वाले मैच से भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने आना पहुंचने का फैसला होगा। बता दें कि केवल भारतीय टीम की परफॉर्मेंस ही भारतीय टीम के भाग्य का फैसला लेने के लिए जिम्मेदार नहीं है। बल्कि अन्य टीमों को टीमों की परफॉर्मेंस और उनका भविष्य भी भारतीय टीम के भविष्य का निर्धारण करने में कारक सिद्ध होगा।

मिताली राज ने किया दर्शकों को हताश
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाएष। इस स्कोर को खड़े करने में सर्वाधिक योगदान यश्टिका भाटिया का रहा, भाटिया ने 80 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष, पूजा वस्त्रकार, स्नेहा राणा और झूलन गोस्वामी ने क्रमशः 30, 14, 26, 30, 27 और 2 रनों का योगदान दिया। वही मिताली राज का प्रदर्शन आज के मैच में काफी निराशाजनक रहा उन्होंने पहली गेंद में ही पैवेलियन का रास्ता नाप लिया। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम से रितु मोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके वही नाहिद अख्तर के खाते में 2 और जहाँनारा आलम के खाते में 1 विकेट आए।
119 रनों पर बिखरी बांग्लादेश की टीम
अगर दूसरी पारी की बात करें तो बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा पाई। बहुत ही धीमी शुरूआत करते हुए बांग्लादेश की टीम — ओवर खेलकर रनों पर सिमट गई और पूरी टीम पवेलियन की ओर वापस लौट गई। बांग्लादेश टीम की ओर से खेलते हुए सलमा खातून ने 35 गेंदों में 32 रन का अधिकतम स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा अपना रशीदा खातून ने 54 गेंद खेलकर 19 रन बनाए, वहीं लता मंडल ने 31 गेंद खेलते हुए 12 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋतु मोनी ने 16 और जहाँनारा आलम ने 11 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पाया। भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहीं। स्नेह राणा के खाते में 4 विकेट आए। वहीं पूजा वस्त्ररकार और झूलन गोस्वामी ने भी 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव के खाते में एक-एक विकेट आए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…