कोरबा। शहर में स्थित रामपुर देशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर पथर्रीपारा वार्ड की महिलाएं गांधीगिरी पर उतर आईं है। महिलाओं ने शराब दुकान पहुंचकर शराबियों को गुलाब फूल भेंट किया और कहा कि वे अपने परिवार के लिए शराब का सेवन न करे।


वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व कोरबा जिले के विवादित शराब दुकानों को बंद कराने को लेकर लोगों का प्रदर्शन जोर पकड़ चुका है। आज रामपुर देशी शराब दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं ने आंदोलन छेड़ दिया। गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए वे शराब दुकान पहुंची और शराबियों को गुलाब फूल देकर उनसे शराब का त्याग करने की अपील की। इस दौरान विवाद की स्थिती निर्मित न हो इसके लिए रामपुर पुलिस की टीम भी तैनात रही। बता दें कि महिलाओं ने यहां शराबबंदी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…