नेशनल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स लकड़ी से ट्रेडमिल (Treadmill) बना रहा है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है और ट्रेडमिल बनाने वाले शख्स की तारीफ की।

दरअसल, लकड़ी का बना एक ट्रेडमिल आनंद महिंद्रा को बेहद पसंद आया है। इतना ही नहीं अब वो खुद के लिए भी ऐसा ही एक ट्रेडमिल चाहते हैं। लेकिन उन्हें सिर्फ ट्रेडमिल ही नहीं, बल्कि इसकी और इसे बनाने वाली की कई खासियत भी पसंद आई हैं।
बिना बिजली चले ये Wooden Treadmill
आनंद महिंद्रा को जो Wooden Treadmill पसंद आया है उसे तेलंगाना के एक शख्स ने तैयार किया है। इस ट्रेडमिल की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से मैनुअली काम करता है और इसमें बिलकुल भी बिजली खर्च नहीं होती। मतलब कि इस ट्रेडमिल पर दौड़ लगाने से आपका शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही, साथ ही जेब का खर्च भी नहीं बढ़ेगा।
आनंद महिंद्रा ने की ट्रेडमिल की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने इस ट्रेडमिल की तारीफ करते हुए लिखा कि, “जब दुनिया कमोडिटी की तरह होती जा रही है, मशीनें एनर्जी की भूखीं हैं, तब इस तरह की कारीगरी के लिए जुनून, घंटो की प्रतिबद्धता और मेहनत इस हाथ से बनी बनी ट्रेडमिल को सिर्फ एक ट्रेडमिल नहीं रखती, बल्कि इसे ‘कलाकारी’ बना देती है। मुझे भी एक ऐसा चाहिए।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…