धमतरी। कलेक्टर पी एस एल्मा ने आज खुद मगरलोड पहुंच कर वहां एडीबी के तहत बनाई जाने वाली सड़क में प्रगति ना देख गहरी नाराजगी जताते हुए तहसीलदार और एडीबी के इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत अतिक्रमणकारियों, प्रतिकर प्राप्त लोगों से स्थल खाली करवाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसका यह परिणाम रहा कि राजस्व और पुलिस के अमले ने तुरंत स्थल से अतिक्रमण हटाया।


गौरतलब है कि एडीबी के प्रोजेक्ट के तहत कुरूद-मेघा-मगरलोड-अमलीडीह धौंराभाठा-खिसोरा से पांडुका तक 31.8 किलोमीटर सड़क बनाई जानी है। इसकी ज़िले में लंबाई 29 किलोमीटर से अधिक है। कलेक्टर पी एस एल्मा ने जब से ज़िले का प्रभार संभाला है, वे ज़िले के एडीबी प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण कर उसकी प्रगति का जायज़ा लेते आए हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट में प्रगति नहीं होने से नाराज़ आज वे खुद मगरलोड पहुंच गए और इस काम को जल्द शुरू करने के निर्देश भी एडीबी के एसडीओ को दिए। यह बताना लाजिमी है कि यह सड़क बनाने के लिए यहां अतिक्रमणकारियों को एक साल पहले ही एडीबी द्वारा सहायता राशि दी जा चुकी है, किंतु इसके बावजूद वे अतिक्रमण हटा नहीं रहे थे लेकिन आज कलेक्टर एल्मा की पहल पर राजस्व, पुलिस के अमले द्वारा स्थल से अतिक्रमण हटाया गया ताकि सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू किया जा सके।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…