कोरबा। यहां के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में अपनी पदस्थापना के बाद से ही गलत फैसलों के चलते विवादों में रहे BEO एल एस जोगी को आखिरकार कलेक्टर ने हटा दिया है। हालांकि इससे पहले भी इस अधिकारी को हटाने का आदेश जारी हुआ था, मगर उस पर अमल ही नहीं हुआ। उधर संभागीय मुख्यालय से की गई जांच में जोगी के खिलाफ की गई शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद मामले में कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र भेजा जा रहा है।

शिक्षकों ने ही उठाया था BEO के खिलाफ बीड़ा
पोड़ी -उपरोड़ा ब्लॉक में पदस्थ रहे BEO एल एस जोगी के खिलाफ शिकायतों का लंबा-चौड़ा पुलिंदा है। उसकी मनमानियों के चलते यहां के शिक्षकों ने ही उसके खिलाफ मुहिम शुरू कर दी थी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दर्जनों शिकायतें की, मगर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इससे BEO जोगी के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उसने अपने अधिकार से बाहर जाकर कई गलत फैसले किये।

9 साल से अनुपस्थित शिक्षक को दे दी ज्वाइनिंग
BEO एल एस जोगी ने 9 साल से गैरहाजिर प्राथमिक शाला सिकटापारा में पदस्थ रहे सहायक शिक्षक विष्णु कुमार बिंझवार को इसी वर्ष 20 जनवरी को पुनः उसी विद्यालय में डयूटी ज्वाईनिंग का आदेश दे दिया। इस संबंध में जब BEO जोगी से सवाल किया गया तब उन्होंने तर्क दिया कि जनपद पंचायत पोड़ी की शिक्षा समिति ने यह फैसला किया है, जबकि जनपद के CEO ने इसकी जानकारी होने से साफ़ इंकार कर दिया। इतने साल से अनुपस्थित शिक्षक को इस तरह ज्वाइनिंग दिलाना न तो BEO के अधिकार क्षेत्र में था और न ही शिक्षा समिति के। इस तरह के प्रकरण में शासन को कार्रवाई का अधिकार रहता है। इसी तरह प्राथमिक शाला मिसिया से 2018 से अनुपस्थित शिक्षिका शिखा राय की 10 जनवरी 2022 को ज्वाइनिंग का आदेश भी जोगी ने जारी कर दिया।
चपरासी को 79 महीने का वेतन एक ही बार में कराया भुगतान
हाईस्कूल पसान में पदस्थ भृत्य बहादुर राम कोरवा लगातार गैरहाजिर चल रहा था। BEO एल. एस. जोगी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर उसके 79 महीने का वेतन एक ही दिन में आहरण करने का आदेश दे दिया, जबकि BEO को 3 माह तक का वेतन आहरण की अनुमति देने का ही अधिकार है। स्वाभाविक है कि चपरासी को लाखों का भुगतान कराने के बाद रकम की बंदरबांट की गई होगी।
आखिरकार हटाने का जारी हुआ आदेश
लगातार शिकायतें मिलने और BEO द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करने के चलते कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने BEO एल एस जोगी को तत्काल प्रभाव से हटाकर DEO कार्यालय में अटैच कर दिया है। इस आदेश में हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य अशोक चंद्राकर को आगामी आदेश तक पोड़ी -उपरोड़ा के BEO का प्रभार दिए जाने का उल्लेख है।
मुख्यालय की जांच में सही मिली शिकायतें
उधर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, बिलासपुर से पुनः BEO जोगी के खिलाफ शिकायत की गई। जिसकी एक टीम के माध्यम से जांच कराइ गई। संयुक्त संचालक शिक्षा आर एन हीराधर ने TRP न्यूज़ को बताया कि BEO जोगी के खिलाफ जो भी शिकायतें थीं, सारी सही पाईं गई हैं, उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य किया है। जाँच पूरी हो गई है और जोगी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है।
बहरहाल BEO के पद से हटाए गए एल एस जोगी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। अब तक अपने रसूख के चलते बचते चले आ रहे जोगी के खिलाफ तमाम सबूत विभाग के पास हैं और विभाग से उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा जल्द ही शासन के पास पहुंचने वाली है।

फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…