रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आंदोलनों के संबंध में जारी नए दिशा निर्देशों को लेकर भाजपा एक्षन मोड में है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरोप लगाया गया कि, यह कानून आंदोलन को कुचलने के लिए लाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने इन कानूनों को काला कानून बताते हुए इसके विरोध में 16 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक भी हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे। आंदोलन के संबंध में जानकारी देते हुए एक कार्यकर्ता ने कहा कि इस आंदोलन के तहत 16 मई को शहर के 4 अलग अलग स्थानों से भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सीएम हाउस के घेराव के लिए निकलेंगे और वहाँ पहुँच कर अपनी गिरफ्तारी।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…