नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आम जनता काफी परेशान है। बीते दिनों दिनों रसोई गैस की कीमत बढ़ने के बाद आज सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए। पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो जाने के बाद अभी स्थिर हैं, लेकिन सीएनजी जैसे ईंधनों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।

सीएनजी की कीमत आज दो महीने में 13 बार और सिर्फ 6 दिनों में दूसरी बार बढ़ गई। दिल्ली से लेकर यूपी और कुछ अन्य शहरों में कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस इजाफे के बाद सीएनजी की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
एनसीआर क्षेत्र के लिए, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है। पीटीआई के अनुसार, पिछले एक साल में कीमतों में 30.21 रुपये प्रति किलो या 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालाकि घरेलू यूज के लिए पाइप वाली गैस 45 रुपये पर स्थिर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…