एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित

रायपुर। सीजी गर्ल्स बटालियन 8 में एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कर्नल आशीष बडोला कमांडिंग ऑफिसर 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स को उनके कार्यों एवं एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

कर्नल आशीष बडोला ने पुरस्कृत जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुरुस्कार केवल आपको ही नहीं वरन आपसे से जुड़े हर उस व्यक्ति को वो उड़ान देता है जो उस कार्य से जुड़े है। नए उत्साह का उत्सर्जन पुरुस्कार के माध्यम से होता है अतएव उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास सदा जारी रखे।

8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के अंतर्गत दुर्गा महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन अर्चना गुमास्ता को इस वर्ष के मुख्यमंत्री अवार्ड 50,000 रुपए एवं कल्याण महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट के नागमणि को एजुकेशन मिनिस्टर अवार्ड ₹25000 उनके निस्वार्थ सेवा, कर्तव्यनिष्ठा, कार्य के प्रति समर्पण भाव के लिए दिया गया।

सीनियर अंडर ऑफिसर फिजा अली पीजी कॉलेज रायपुर को सीनियर विंग में मुख्यमंत्री पुरस्कार ₹25000 एवं कैडेट वेलफेयर सोसाइटी बेस्ट कैडेट अवॉर्ड ₹4500, कैडेट ट्विंकल साहू शिवओम विद्यापीठ स्कूल को जूनियर विंग कैटेगरी में ₹15000, सार्जेंट प्रिया सिंह को शिक्षा मंत्री पुरस्कार ₹10000 एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान के लिए प्रदान किया गया।

एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक विषयों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैडेट अनुश्री वर्मा शिवओम विद्यापीठ स्कूल को सी डब्ल्यू एस बेस्ट कैडेट अवॉर्ड एवं छात्रवृत्ति ₹6000 एवं ₹3500 कैडेट तुलसी ठाकुर नवीन कन्या महाविद्याल कैडेट नंदनी देवांगन नवीन कन्या महाविद्यालय, कैडेट हनु प्रिया ठाकुर कल्याण कॉलेज भिलाई, कैडेट कामाक्षी शर्मा शिवओम विद्यापीठ स्कूल कैडेट सुनिधि ठाकुर शिवओम विद्यापीठ स्कूल एवं कैडेट या श्री साहू को भी सी डब्ल्यू एस छात्रवृत्ति ₹6000 प्रदान की गई।

कमान अधिकारी ने पुरस्कार वितरण के बाद सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए , विभिन्न विषयों में कैडेट के साथ चर्चा की इस सम्मान समारोह मेजर पी सुरेखा राव प्रशासनिक अधिकारी, जीसीआई शारदा सराफ कार्यालीन अधिकारी एवम कैडेट्स शामिल रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर