नेशनल डेस्क। देशभर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,828 नए केस आए हैं। बीते 24 घंटों में 14 लोगों की की मौत हुई हैं। आज एक्टिव केस में 779 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 17,087 हो गई है। आज सामने आए केस कल के मुकाबले 5.3% ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटों में 2,035 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।

देशभर में अब तक 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है। देश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 हो चुकी है।
देशभर में टॉप 5 राज्यों में पहले नंबर में केरल, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर, देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है। वहीं हरियाणा चौथे नंबर पर रहा, कर्नाटक पांचवे नंबर पर रहा हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…