गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपत साहू का निधन

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई के निधन हो गया है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीटर के माध्यम से यह शोक संदेश दिया है। ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई भूपत साहू जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके बाद आज सोमवार को उनका देहांत हो गया।

https://twitter.com/tamradhwajsahu0/status/1531288809270304768?s=20&t=Ab3KhJ8i4qhFedNXqXGclw

अपने जीवन काल में भूपत साहू बलौदा जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर आसीन रहे। बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गिनती होती थी। भूपत साहू अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे झुमुक लाल भेड़िया के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे। भूपत साहू के निधन से प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बता दें 1 जून को उनका जन्म दिवस था और इस दिन वे 80 वर्ष के होने जा रहे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर