
TRP DESK: भारतीय सीमा के अंदर आतंकवादी गतिविधियों आतंकवादी गतिविधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के अंतर्गत सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अंदर तीन आतंकियों को मार गिराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलवामा के पाहु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीनों आतंकियों को घेरकर मार गिराया।
ये भी पढ़े : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 2 दहशतगर्द ढेर
सूत्रों की माने तो सुरक्षाबलों ने अब तक कश्मीर घाटी में लगभग 158 आतंकी के छुपे होने की पुष्टि की है। यह सभी आतंकी अलग-अलग आतंकवादी संगठनों से हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से बताए जा रहे हैं।
छुपे हुए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा के लगभग 83 आतंकवादियों के होने की संभावना जताई गई है। वही सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 100 से ज्यादा आतंकियों के मार गिराने की पुष्टि की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…