
रायपुर : प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में मानसून के आने में अभी कुछ दिन बाकी है। लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जाहिर की है। इसके साथ ही प्रदेश भर के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की संभावना है।
मॉनसून का है इंतजार
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून की दक्षिणी शाखा फिलहाल गुजरात तक पहुंच चुकी है। लेकिन पर्याप्त दबाव के अभाव में मॉनसून के छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी क्षेत्र तक पहुंचने में थोड़ा विलंब होने की संभावना है। न तो अरब सागर न ही बंगाल की खाड़ी में ऐसा कोई सिस्टम अभी बन रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ तक मानसून जल्दी पहुंच सके। जैसे ही ऐसा सिस्टम बनेगा मॉनसून की गति बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ की और मॉनसून आगे बढ़ने लगेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…