रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार 02 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया। बंद के दौरान पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रायपुर में 400 से भी ज्यादा पुलिस अधिकारी- कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। हर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ।

पुलिस अलर्ट मोड पर
इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बंद का आव्हान किया है। 2 दिन पहले बस्तर के दंतेवाड़ा नारायणपुर सुकमा जैसे जिलों में भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान किसी तरह से हालात न बिगड़े इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

संवेदनशील इलाकों में खास तैनाती
रायपुर में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर संवेदनशील इलाकों में खास तैनाती की गई है। कुछ पॉइंट तय किए गए हैं। पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई है। रिजर्व फोर्स की व्यवस्था रखी गई है। एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं।