
0 दर्जनभर प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार
रायपुर। टीआरपी डेस्क
सोमवार की दोपहर राजधानी रायपुर की सड़क पर दर्जनभर युवाओं ने अचानक ही कपडे उतारकर नग्न प्रदर्शन किया। खज़ाना तिराहा कलेक्टोरेट कार्यालय के पास अंबेडकर चौक पर इस दौरान विपरीत परिस्थितियां बन गई थी।

रायपुर के सबसे व्यस्त चौराहों में शुमार इस जगह से महज़ चंद कदम पर राजभवन है। ऐसे में अचानक ही खुद को अनुसूचित जनजाति वर्ग का बताते हुए दर्जनभर युवा सभी के देखते देखते निर्वस्त्र होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन की खबर लगते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस दलबल समेत पहुंची और निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने वालों को फ़ौरन गिरफ्त में लिया। पुलिस और निर्वस्त्र युवाओं के बीच सरेराह इस झूमाझटकी के माजरे को लोग समझ नहीं पाए थे। लड़कों के शरीर पर कपड़े नहीं थे और वो नारेबाजी कर रहे थे। इन लड़कों के तन को स्कार्फ से ढंककर पुलिस इन्हें जबरन पेट्रोलिंग वाहन में बैठा रही थी। नग्न अवस्था में ये लड़के पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक अनुसूचित जाति समाज से ताल्लुक रखते हैं। ये युवक प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग पर कथित तौर पर अत्याचार का दावा करते हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। युवकों ने कहा कि लगातार रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कहीं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट हो रही है, कहीं हत्या तो कहीं उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। मगर जिम्मेदार इनकी नहीं सुन रहे, इन्हें न्याय नहीं मिल रहा, इसलिए ये विरोध प्रदर्शन किया गया। इधर, बिलासपुर से भी कुछ लोग यहां प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे। मगर उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक लिया। इसके खिलाफ युवकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
कार्रवाई नहीं करने का आरोप
नग्न प्रदर्शन करने वाले युवक महेंद्र सिंह खांडे ने बताया कि लगातार अनुसूचित जाति वर्ग अपनी शिकायतें पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों के पास लेकर पहुंचता है, मगर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी वजह से रायपुर के अंबेडकर चौक पर आकर युवकों ने ये प्रदर्शन किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमारे 12 साथियों को हिरासत में लिया है। सुबह से मुझे भी हिरासत में लिया गया था, बाद में छोड़ा गया। सभी साथी बिलासपुर से रायपुर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। युवकों ने बताया कि कलेक्टर ने भी उन्हें अनुमति नहीं दी। रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वालों में संजीत बर्मन, मनीष गायकवाड़, विनय कौशल,पंकज भास्कर, आशीष टंडन, बिरेंद्र घृतलहरे, सुरेंदर लहरे, सतनाम दीप भारद्वाज, राजकुमार सोनवानी, गणेशराम बघेल, साहिल बघेल, तामेश्वर बघेल शामिल थे।
ये है नाराज़गी की वजह
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहने वाले गंगाराम मारकंडे ने कांग्रेस नेता आकाशदीप गिल और उसके कारोबारी रिश्तेदार जगमीर गरचा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दोनों को पुलिस फरार बता रही है। जबकि दोनों अदालतों में वकील के जरिए जमानत की अर्जियां दे रहे हैं, गरचा ने बढ़ती उम्र और इलाज का बहाना कर दिया, रायपुर के अस्पताल में इलाज भी करवाया, मृतक गंगा के घर वालों ने सारी बातें पुलिस को बताईं मगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग शहरों कई घटनाएं हुई हैं जिनमें अनुसूचित जाति वर्ग के लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…