रायपुर। प्रदेश में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अब तक राजधानी सहित राज्य के 7 जिलों में स्वाइन फ्लू (wine flu) के कुल 14 मरीज मिले हैं। इन मामलों में रायपुर से 6 प्रकरण, धमतरी, राजनांदगाव, बस्तर और दंतेवाड़ा जिले से एक-एक प्रकरण एवं दुर्ग और रायगढ़ से 2-2 मरीज़ों के मिलने की पुष्टि हुई है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण
ठंड लगना, बुखार, खांसी, गला खराब होना, थकान, दस्त, मितली या उल्टी, नाक बहना आदि इसके सामान्य लक्षण माने जाते हैं। गंभीर होने पर सांस लेने में कठिनाई, निमोनिया, ऑक्सीजन में कमी, छाती में दर्द, लगातार चक्कर आना, बहुत अधिक कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द आदि लक्षण सामने आ सकते हैं।
ज़रूरी ऐहतियात
नियमित रूप से हाथ धोते रहें
समय – समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें
संक्रमित लोगों से दुरी बनाएं रखें
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…