नई दिल्ली। (Today silent procession on Partition Day, BJP will run a wreath-laying program across the country) भाजपा देशभर में आज (14 अगस्त) विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालेंगे और स्वच्छता का अभियान चलाएंगे। भाजपा नेता विस्थापन के बाद आए लोगों में से 7500 परिवारों से 13 सितंबर तक संपर्क साधेगी। उन परिवारों के लोगों से पिता, दादा, नाना द्वारा बताए विभाजन के किस्से सुनेंगे।


(Today silent procession on Partition Day, BJP will run a wreath-laying program across the country) पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि विभाजन के बाद लाखों की तादाद में लोग विस्थापित हुए थे। इनमें से बहुत से लोग स्वतंत्रता सेनानी थे। ऐसे लोगों को सम्मानित करना और उनको प्रतिष्ठित करना जरूरी है। इसलिए विभाजन विभीषिका दिवस पर 14 अगस्त को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उनके सम्मान में सफाई अभियान चलाया जाएगा और पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में मौन जुलूस निकालेंगे।