रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आज बुधवार को कांग्रेस के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के नेताओं के अलावा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहुंच रहे हैं। दोपहर के बाद भाजपाई नेता सीएम आवास घेरने निकलेंगे।

ऐसे में सीएम हाउस की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहर की कई प्रमुख सड़कों को बंद किया है। जगह-जगह बैरीकेटिंग की गई है। पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ये सड़कें एक दिन पहले मंगलवार शाम से ही बंद कर दी गईं हैं।

शहर के कुछ प्रमुख मार्गों में आवाजाही बंद होने से अचानक सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। जिस वजह से आम आदमी परेशान हो रहे हैं।

फायर ब्रिगेड चौक, घड़ी चौक और सिविल लाइंस जैसे इलाकों को बंद किए जाने की वजह से आम लोगों को अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ये रास्ते हैं बंद

  • कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  • शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
  • महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
  • शास्त्री चौक से खजाना चौक
  • आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  • केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
  • पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक

परेशानी से बचने इन रास्तों से करें आवाजाही

  • शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवाजाही करें।
  • शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की ओर जा सकते हैं।
  • कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं ।
  • सर्किट हाउस से कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक जा सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर