टीआरपी डेस्क

भारतीय जनता पार्टी का राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक में मौन प्रदर्शन जारी है। प्रदेश भर में हत्या, लूटपाट, चोरी और चैन स्नेचिंग के विरोध में भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल, बीजेपी ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि इतने क्राइम और नृशंस हत्याओं के बाद सरकार को सत्ता छोड़ देना चाहिए। बीजेपी धरने में प्रमुख तौर से प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ , व्यापारी प्रकोष्ठ समेत अन्य पदाघिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।